माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय में 300 बच्चों को निःशुल्क 600 कापीयों का वितरण

0


 पेटलावद। मालवा live

शिक्षा के क्षेत्र में सेवा दूत लायंस इंटरनेशनल का एक बड़ा प्रकल्प है। जिसको अनुसरण करते हुए आज लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर के द्वारा स्कूली बच्चों को कापीयां वितरीत की गई है। हमारा उद्देश्य है इससे बच्चें प्रेरणा लेकर पढ़ाई  में आगे बड़े और अपना भविष्य उज्ज्वल करें। उक्त बात लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर के अध्यक्ष लायन राजेश यादव ने शनिवार को  माध्यमिक विद्यालय बावड़ी और प्राथमिक विद्यालय बावड़ी में लगभग 300 विद्यार्थीयों को कापीयां वितरीत करते हुए कहीं।

लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर के द्वारा सेवादूत प्रोजेक्ट के तहत निःशुल्क 600 कापीयों का वितरण किया गया। क्लब के द्वारा जरूरतमंद स्कूल व बच्चों को खोज कर उन तक आवश्यक सामग्री पहुंचाई गई। डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन सुरेश प्रजापति ने बताया कि हमारे द्वारा पिछले वर्षो में स्कूल बेग व अन्य सामग्री के साथ साथ इस वर्ष कापीयां वितरीत की गई है, और आगे भी हमारे द्वारा लगातार पीड़ित मानवता की सेवा का कार्य जारी रहेग।

इस मौके पर क्लब के सचिव लायन जीवन भंडारी ने कहा कि हमारा हर वर्ष सेवा गतिविधि में एक शिक्षा से जुडी गतिविधि रहती है। जिसका हम हर वर्ष नवीन कार्यकाल के शुरूआत में ही क्रियांवयन करते है।

इस मौके पर दोनों ही स्कूलों में बच्चों को उनकी कक्षा तक जा कर क्लब के सदस्यों ने कापीयां वितरीत की। इस मौके पर लायन वीरेंद्र भट्ट, लायन दीपक सोलंकी, लायन अखिल जैन, प्रधानपाठक मांगीलाल मैडा, जिज्ञासा भट्ट, वासुदेव वैरागी और अन्य शिक्षक उपस्थित रहें।



إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)