पेटलावद। टुडे रिपोर्टर
यदि प्रत्येक संस्था, संगठन, व्यक्ति एक एक पोधे के रोपण का प्रण ले और उसको बड़ा करने का संकल्प तो निश्चित ही आने वाली पीढ़ी को वृक्ष के रूप में सबसे बड़ी सौगात होगी।
यह बाते केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने कही। आप करडावद के कल्पतरु एकेडमी संस्था में वृक्षारोपण कार्यक्रम व विद्यार्थीओ के शपथ विधि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। सुश्री भूरिया ने तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा गौरी पाटीदार को सम्मानित किया। संस्था के हेड बॉय हेमंत परमार ,हेड गर्ल पूर्वा आंजना को शपथ दिलाई। इसके पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। सभी विद्यार्थियों ने एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया एवं सफल बनाया।
अतिथियो को डायरेक्टर प्रबोध मोदी, राजेश पालीवाल, लोकेश भंडारी, रघु मंडलोई ने स्मृति चिन्ह भेंट किए। आभार प्राचार्य तृप्ति विश्वास ने माना।