पेटलावद। टुडे रिपोर्टर
अच्छा और सुगम न्याय मिले यही सरकार की मंशा है। समय पर लोगो के काम हो जाए उन्हें भटकना न पड़े इसलिए डिजिटल क्रांति की ओर सरकार बढ़ते हुए आप लोगो को इससे जोड़ रही है। इसका अधिक से अधिक लाभ ले।
यह बातें मप्र शासन की कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने कही। आप
यहां नवनिर्मित अनुविभागीय कार्यालय का शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
इस अवसर पर नप अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़, जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, हेमंत भट्ट, संजय कहार, जितेंद मेहता, मुकेश परमार, सोनू विश्वकर्मा, सुखराम मोरी, जगदीश जाटव मंच पर मौजूद थे।
एसडीएम अनिल राठोर ने स्वागत भाषण दिया। संचालन यश रामावत ने किया। आभार तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल ने माना।