खुश खबर: माही मुख्य बांध के दो गेट खोले, गुरुवार सुबह 10 बजे आधा मीटर तक खोले गेट

0

 


मनोज जानी। टुडे रिपोर्टर

भादौ की तेज बारिश के बीच गुरुवार को सुबह 10 बजे करीब माही परियोजना के मुख्य बांध  के पूर्ण जलग्रहण क्षमता 451.10 धारण करने के बाद बाँध के कुल 8 में से दो गेट आधा मीटर तक खोले गए।

जल संसाधन विभाग झाबुआ के कार्यपालन यंत्री विपिन पाटीदार व एसडीओ माही धीरज डावर ने बताया कि गेट खोलने के एक घंटे पूर्व चेतावनी जारी कर निचले भाग में रहने वाले लोगो को अलर्ट किया गया। बांध का 4 व 6 नम्बर वाला गेट आधा मीटर तक खोला गया है। बांध पर अमला तैनात है। जैसे ही बांध में पानी की आवक अधिक होंगी और गेट खोले जाएंगे।

बाँध स्थल पर एसडीओ धीरज जामोद, उपयंत्री मुक़ामसिंह डावर, उषा टेगौर, सचिन अहिरवार, राजेन्द्रसिंह राठौर ने विधिवत पूजा अर्चना कर गेट खोला।



إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)