हरियाली हमारे जीवन का आधार स्तंभ है इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाए ओर उन्हें बड़ा करे: न्यायाधीश पाटीदार -लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल व तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा किया गया पौधारोपण का आयोजन

0

 


पेटलावद। तन्मय चतुर्वेदी


हरियाली हमारे जीवन का आधार स्तंभ है। वृक्ष वो सम्पदा है जो रोपण करने वाले के जीवनकाल के पश्चात उसके साथ उसके पुण्य के रूप में जाती है क्योंकि वृक्ष लगाने वाला व्यक्ति आने वाली पीढ़ी के लिए प्राण वायु का इंतजाम करता है, इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए, उन्हें लगाए तो सही पर बच्चों की तरह देखभाल भी करें ताकि बड़े होकर वह वृक्ष बन आने वाली पीढ़ी को फल रूपी ऑक्सीजन भी प्रदान करें। तभी पौधारोपण का कार्यक्रम सार्थक होगा।



यह बात जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोहरलाल पाटीदार ने कहीं। आप हरियाली अमावस्या के अवसर पर लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल द्वारा गोद ली हुई स्कूल प्राथमिक विद्यालय मातापाडा रेशम केंद्र उन्नई में लायंस क्लब व तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा आयोजित  पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर बोल रहे थे। आपने कहा शासकीय स्कूल में पौधारोपण व विद्यालय को गोद लेना क्लब की सराहनी सोच है। आपने बताया कि निजी व सरकारी स्कूल की तुलना में आज भी जब बच्चा उच्च शिक्षा के लिए आगे की ओर बढ़ता है तो वह चाहता है कि उसे शासकीय कॉलेज ही मिले। ऐसे में आज भी शासकीय शिक्षण संस्थाएं अपने आप में देश का भविष्य बनाने में परिपूर्ण है। श्री पाटीदार ने कहा जब हम पौधा लगाते हैं तो वह पेड़ बनकर व्यक्ति की अपनी उम्र से कई गुना ज्यादा उम्र जीता है। इस प्रकार धरती पर पौधा पेड़ बनाकर सैकड़ो वर्ष तक जीवित रहता है। यही पंच ज अभियान की सार्थकता भी है। आपके साथ रीजन चेयरमैन प्रबोध मोदी, झोन चेयरमेन रवि राजपुरोहित, वरिष्ठ लायन पारसमल कोटडिया, विद्यालय प्रभारी अनीता चौहान, ज्ञानसिंह चौहान मौजूद थे।



लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के अध्यक्ष निलेश भट्ट ने बताया कि क्लब ने स्कूल को गोद लिया है इसी क्रम में स्कूल के बाउंड्री के किनारे विभिन्न प्रजाति बादाम, गूलर, अशोक, रबर प्लांट, फूलदार, बिलपत्र, नीम, पीपल, बढ़ आदि के पौधे लगाएं है जिन्हें बढ़ा करने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर निवृत्तमान अध्यक्ष यश रामावत, मनोज जानी,  दीपेश छजलानी, आलोक चौहान, निलेशसिंह कुशवाह, निलेश पालीवाल, चिंतन मंडलोई, रजनीकांत शुक्ला, नरेंद्र चतुर्वेदी, विकास चौहान, दिलीप राठौड़ मौजूद थे। संचालन यश रामावत ने किया। आभार क्लब अध्यक्ष निलेश भट्ट ने माना।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)