विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी संगठनो ने निकाली नगर में रैली बारिश में तीर कमान लेकर थिरकते हुए निकले युवा

0

सारंगी। जयराज भट्ट 



विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। हाई स्कूल खेल ग्राउंड से रैली निकाली गई। बड़ी संख्या में युवाओं की सहभागिता देखने को मिली। पारंपरिक वेशभूषा के साथ युवाओं की टोलिया अलग-अलग क्षेत्र से रैली में शामिल होने के लिए पहुंच रही थी। बारिश ने आयोजन में खलल डालने का प्रयास किया लेकिन दोपहर तक लोगों का उत्साह चरण पर पहुंच चुका था। इस उत्साह को देखते हुए बारिश भी थम गई।

 हर्षोल्लास के साथ रैली निकाली। इसमें ढोल और मॉदल की थाप पर हाथ में तीर कमान लेकर युवा, बुजुर्ग, महिलाएं एक साथ थीरकते हुए चल रहे थे। युवतीया भी अपनी-अपनी टोलियां में पारंपरिक परिधान में शामिल हुई। साथ ही आदिवासी गीतों पर रास्ते भर नृत्य करते हुए चल रहे थे।

रैली में आदिवासी वर्ग में प्रकृति से अपने रिश्ते को दर्शाते हुए जल, जंगल और जमीन के संरक्षण का संदेश दिया। रैली के दौरान समाज वर्ग काफी उत्साहित नजर आ रहा था। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुख्य आयोजन स्कूल ग्राउंड पर समाज जनों को संबोधित किया। इस दौरान समाज की पहली प्राथमिकता जल ,जंगल और जमीन का संरक्षण करने वाले संदेश का प्रचार प्रसार पूरे आयोजन में देखने को मिला।

संगठन के मुख्य वक्ताओं ने संबोधित करते हुए बताया आदिवासी समाज का इतिहास बहुत ही गौरवशाली है। आदिवासी महान नायकों ने देश की आजादी में बलिदान दिया है। अंग्रेजों से भी लोहा लिया और आज भी संगठन के कार्यकर्ता अपने समाज की रक्षा करने के लिए तत्पर है। 

स्कूल ग्राउंड से एक विशाल हजारों की संख्या में चल समारोह निकाला गया जो पूरे नगर में होते हुए सारंगी चौपाटी पर पहुंचा वहां पर चौराहे पर स्थित टंट्या मामा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चल समारोह का समापन हुआ।

पूरे कार्यक्रम में राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार विजेंद्र कटारे एवं पुलिस प्रशासन की ओर से चौकी प्रभारी बृजेंद्र सिंग अपने दल बल के साथ मुस्तेद रहे।



إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)