संस्कृति अपराध होने से बचाती है: जिला न्यायाधीश पाटीदार -मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की नवीन सत्र कि कक्षाएं प्रारंभ

0

 



पेटलावद। टुडे रिपोर्टर
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम के अंतर्गत समाज कार्य स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम के वर्तमान सत्र का शुभारंभ प्रदेश के 313 विकासखंड मुख्यालयों के साथ शासकीय महावीर  महाविद्यालय पेटलावद में हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश मनोहरलाल पाटीदार, विशेष अतिथि प्रथम श्रेणी सोहनलाल भगोरा, जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष विपिन शर्मा, लायंस क्लब ग्रेटर के अध्यक्ष राजेश यादव थे। अध्यक्षता जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वय प्रवीण पंवार ने की। अतिथियो के द्वारा माँ सरस्वती की मूर्ति पर मालार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
मुख्य अतिथि  जिला न्यायाधीश श्री पाटीदार ने बताया की जीवन में उत्पत्ति का कारण एक दिन जन्म दुसरा दिन मृत्यु बाकी दिन भुल जाते हैं आदमी मर जाता है आदमी के द्वारा किए गए कार्य याद रहते हैं दादा ने पौधे लगाए पोता फल खाता है और कई पिंढी तक लाभ लेते हैं आवंला नवमी पर आंवले का पेड़, तुलसी का पेड़ और पुजने के लिए भी कई पेड़ों को ढुंढना पड़ता है पेड़ों से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने को कहा व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित करने को कहा व समाज में जो भी निष्क्रिय, शराबी और बेरोजगार व्यक्ति को सक्रिय किया जाए ताकि समाज से पुर्ण रुप से नशा खत्म हो।
 विशेष अतिथि प्रथम श्रेणी सोहनलाल भगोरा ने संबोधित करते हुए शिक्षा और ज्ञान के बारे में बताते हुए कहा कि पढ़ाई हमेशा सिर्फ डीग्री के लिए नहीं करना चाहिए पढ़ाई ज्ञान प्राप्त करने के लिए करना चाहिए।

 -200 से अधिक विद्यार्थी शामिल-
 ➡एक पेड़ मां के नाम एवं हर घर तिरंगा अभियान की गतिविधियां रही आकर्षण का केंद्र
 ➡नशा मुक्ति शपथ के साथ नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया गया
➡ छात्रों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया 
 ➡जिला न्यायाधीश मनोहरलाल पाटीदार ने प्रवेशित छात्रों किया मार्गदर्शन
➡ शासकीय महावीर महाविद्यालय पेटलावद में हुआ मुख्य समारोह

 एक पेड़ मां के नाम हर घर तिरंगा की गतिविधियों के साथ गरिमा और उल्लास से संपन्न हुआ। इसमें 200 विद्यार्थियों सहभागी बने।
कक्षा शुभारंभ अवसर पर जिला न्यायाधीश महोदय की उपस्थिति में महाविद्यालय परिसर में “एक पेड माँ के नाम” अभियान के तहत छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। संचालन विनोद बाफना ने किया। आभार दीपिका गवली ने माना।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)