बड़ी खबर: भूमाफिया बना शिक्षक, एक और चौकाने वाला खुलासा -सेल्यूट शिक्षक महोदय, लालच की भी हद हो गई, कैसी मिल रही होगी नो निहालो को शिक्षा -5 ओर मामलों का होगा खुलासा

0

 



पेटलावद। पहले की खबर में हमने एक शासकीय शिक्षक ने अपने भाई के साथ मिलकर दादाजी की विक्रय की हुई जमीन को पुनः अवैध कबजेदारों के साथ मिलकर बेचने की बात उजागर की थी। खबर के साथ हमने आम लोगों से यह अपील भी की थी इस प्रकार की धोखाधड़ी यदि आपके साथ हुई है तो हमें बताएं। इस अपील के बाद 5 ऐसे लोगों ने हमसे संपर्क किया और बताया कि इसी शासकीय शिक्षक ने दलालों व अवैध कबजेदारों के साथ मिलकर 5 स्थानों पर इसी प्रकार की रजिस्ट्रियां की है। जिनके भी मामले अभी तक विवादित होकर लंबित है।

हमने जब इस बात की पड़ताल की तो पता चला कि इन स्थानों की रजिस्ट्री भी शिक्षक के पिता जो स्वयं शिक्षक थे व दादाजी ने कई वर्षों पहले कर दी थी। नामान्तरण को लेकर पहले लोगो मे जागरूकता का अभाव था इसका फायदा उठाकर फिर जमीन को बेचने का खेल लालची शिक्षक कर रहा है। 

अब मामले की परतें धीरे-धीरे उजागर होकर खुलते जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले की उजागर होने के बाद शेष सारे लोग भी एक होकर जिला कलेक्टर के पास पहुंचने वाले है। सभी जनों में भयंकर आक्रोश व्याप्त है। यह खबर बिल्कुल निश्चित है आपको इसके प्रमाण आने वाली खबर जो जिला मुख्यालय से आएंगी में देंगे कि जब यह मामला कलेक्टर के संज्ञान में पीड़ितों के पास मौजूद दस्तावेजों के साथ पहुंचेगी तो निश्चित ही शिक्षक को निलंबन और बर्खास्त की जैसी कार्रवाई से गुजरना पड़ेगा।

पर सेल्यूट....शिक्षक महाराज....के हौसले को दाद तो देना पड़ेगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)