इधर कालीदेवी पुलिस का सद प्रयास, खुद ही भरने लगे गड्ढे
झाबुआ। टुडे रिपोर्टर
इंदौर अहमदाबाद राजमार्ग पर बड़े बड़े गढ्ढों में कार ट्रक पंचर हो रहे। यात्रियों की असुविधा देख थाना कालीदेवी रोड गश्त तथा हाई वे टू मोबाइल के पुलिस अधिकारी गण ने गढ्ढों को समतल किया। ताकि आम लोगों की यात्रा सुगम हो सके। उल्लेखनीय है कि रोड बनाने वाली टोल कंपनी ने सुबह से पूर्व कार्य करने से मना कर दिया। थाना प्रभारी थाना कालीदेवी दिनेश शर्मा के सद्प्रयासों से राजमार्ग पर श्रमदान करने वाले पुलिस अधिकारी एएसआई धनंजय सिंह, आरक्षक कमल, ग्राम रक्षा समिति सदस्य प्रकाश चौहान निवासी भंवर पिपलिया रहे। उल्लेखनीय है कि बीती रात 40 वाहन पंचर होकर यात्रियों को बरसते पानी में रात में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था। जिसे देखकर पुलिस कर्मियों ने उनकी मदद की ताकि अन्य किसी वाहन को दिक्कतों का सामना न करना पढे। दूसरी ओर टोल कम्पनी केवल टोल वसूली में ही लगी है, पूरे मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे जानलेवा हो गए है।