बंटी व्यास ।शाजापुर
शाजापुर।भाद्रपद शुक्ल पंचमी पर शहर सहित ग्रामीण में रविवार को महिलाओं ने ऋषि पंचमी का पर्व मनाया। पारिवारिक सुख एवं वैभव की कामना से महिलाओं ने व्रत रखा। सुबह घरों में आंधीझाड़ा(जंगली वनस्पति) की 108 तीलियों को सिर पर रखकर स्नान किया। इसके बाद चंदन के ऋषि बनाकर पूजन किया।