बंटी व्यास। शाजापुर
शाजापुर। आज जिला स्तरीय रग्बी एवं कूडो प्रतियोगिता का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर के मैदान पर आयोजित की गई प्रतियोगिता का शुभारम्भ विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती वन्दना गुप्ता श्री आर सी ओझा जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रशिक्षक अर्जुन पाटीदार शाजापुर श्री जितेंद्र बरेलिया कालापीपल श्री देवकीनन्दन शर्मा सीएम राइज शाजापुर श्री गिरिराज सोलंकी गुलाना सविता मालवीय एकलव्य विद्यालय मक्सी कीर्ति पाटीदार विद्या संस्कार विद्यालय मक्सी कूडो के प्रशिक्षक राजीव शर्मा अनुज्ञा शर्मा आदि के सहयोग से प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें बालक बालिका वर्ग में शाजापुर विजेता रही चयनित खिलाड़ी सम्भाग स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे उक्त जानकारी बीएल गोयल ब्लाक क्रीड़ा प्रभारी द्वारा दी गई।