बंटी व्यास । शाजापुर
शाजापुर। आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किसानों की समस्या, क्राइम और करप्शन जैसे तमाम मुद्दों को लेकर राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया एमपी की बीजेपी सरकार में होने वाले घोटालों, किसान विरोधी नीतियों, भ्रष्टाचार, महिलाओं-बालिकाओं के साथ दुराचार, अजा, अजजा, अल्पसंख्यक वर्गों पर अत्याचार जैसे मुद्दों को रोकने में हो रही असफलता की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।