आज से शहर में रहेगी गणेश उत्सव की धूम, धूमधाम से विराजेगे विघ्नहर्ता, शहर में 60 से अधिक जगहों पर बड़े आयोजन

0

 


गौरव व्यास शाजापुर।

शाजापुर। गणेश चतुर्थी पर स्थापना के साथ ही अनंत चतुर्दशी तक शहर मे अब बप्पा ही बप्पा नजर आएंगे ओर 10 दिनों तक शहरवासी मंगल मूर्ति की आवभगत में समय गुजारेंगे। इस दौरान कई प्रतिभाओं को मंच भी मिलेगा और विजेता होने पर पुरस्कार भी। शहर में करीब 60 से अधिक स्थानों पर मंगलमूर्ति की स्थापना की गई है जहां आकर्षक विद्युत सज्जा लोगों का उत्साह बढ़ाएगी और प्रतिदिन धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगें।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)