जिलेभर में थाना चौकी क्षेत्र में लगेंगे चलित थाना ओर सुरक्षा समितियों का सम्मेलन

0

 जिलेभर में थाना चौकी क्षेत्र में लगेंगे चलित थाना ओर सुरक्षा समितियों का सम्मेलन

झाबुआ। 

 थाना कालीदेवी कर अंतर्गत ग्राम बड़ी हिड़ी में चलित थाना और ग्राम रक्षा समिति का सम्मेलन हुआ।

जिसके शुभारंभ में पद्म विलोचन शुक्ल (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी थांदला रविन्द्र राठी, डीएसपी कमलेश शर्मा, डीएसपी गिरीश जेजुरकर, दिनेश शर्मा टी आई थाना कालीदेवी उपस्तिथ रहे। ग्राम में जनसहयोग से दो स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इस संबंध में ग्राम उप सरपंच वरसिंह, तडवी पिंजू वसुनिया, भूरा भाई, दलसिंह डुडवा, सोमला भाई, मोटला वसुनिया, मांगीलाल भूरिया, करम सिंह बरिया ग्रामवासी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के प्रारंभ में ग्राम वासियों ने परंपरा गत तरीके से मांदल थाली की हर्ष ध्वनि से स्वागत किया। वहीं  ग्राम की मनीषा, वंदना, ज्योति, पायल, रंजिला ने एसपी का तिलक लगाकर आरती से स्वागत किया। एसपी ने ग्राम के लोगों का पुष्पहार से स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन थाना कालीदेवी टीम ने किया। आभार टी आई दिनेश शर्मा ने माना। उल्लेखनीय है कि सम्पूर्ण जिले के थाना चौकी पर इस तरह के आयोजन किया जाना एसपी श्री शुक्ल ने घोषित किया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)