दो पक्षों में विवाद के बाद जिले में तनाव का माहौल, एसपी कलेक्टर मोके पर मौजूद

0

 


मालवा लाइव।डेस्क शाजापुर


डेस्क।जिले के मक्सी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में तनाव होने की जानकारी मिली है विवाद के बाद पथराव और गोली बारी भी चली बुधवार देर शाम को यह घटना हुई जिसके बाद शहर में तनाव और दहशत का माहौल बन गया सभी बाजार बंद हो गए भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है पत्थर और फायरिंग में चार से पांच लोगों के घायल होने की खबर है वही एक शख्स की मौत की खबर भी सामने आई है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है राहत की बात है कि पुलिस से मामला शांत करवा दिया है और स्थिति नियंत्रण में है फिर भी दोनों ही पक्ष में तनाव बना हुआ है बुधवार रात नगर पति हनुमान मंदिर के पास पुराने थाने के सामने अचानक दो पक्षों में आमने-सामने विवाद हो गया दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ जिसमें कई लोग घायल होने की सूचना मिली लोगों ने बताया कि घटना के दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई ।

वही चार  घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में ले जाया गया है अचानक हुए विवाद के बाद मक्सी में अपना अफरातफरी माहौल बन गया है रात को हुए इस घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही जिला मुख्यालय से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचाया गया है एसपी व कलेक्टर भी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंचे हैं।

क्यों बनी तनाव और घटना की स्थिति

जानकारी के अनुसार मक्सी में सोमवार को देर रात बरदी मोहल्ले में भाजपा की सदस्यता अभियान चलाया जा रहा था युवक समीर में ऊपर इस मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोगों ने घर में घुसकर लाठी और रात से हमला कर दिया था मारपीट की सूचना मिलने पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंचे वहीं दूसरे पक्ष के लोग भी यहां एकत्रित हो गए कुछ देर तक यहां तनाव की स्थिति बनी रही फिर दोनों पक्ष के लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए विवाद की सूचना के बाद शाजापुर जिला मुख्यालय से चार थानों के पुलिस बल मक्सी पहुंचकर कानून व्यवस्था को संभाल।

विवाद में घायल हुए लोगों को इंदौर किया रेफर इस विवाद में जमकर फायरिंग हुई है जिसमें पांच लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां से उपचार के दौरान डॉक्टर ने अजमत पिता मजीद खान को मृतक घोषित कर दिया है जबकि कहीं भर्ती किए घायलों में जुनैद खान पिता साबिर खान इकबाल खान पिता मनोहर खान आफताब पिता साजिद और अब्बू अजहर पिता साबिर को इंदौर रेफर किया है।


कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन मक्सी में मौजूद

आज मक्सी में हुई घटना को लेकर कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने घटना वाले क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। स्थिति पूर्णत: नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था कायम है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)