पेटलावद के हजारों घरों में हुए मिट्टी के गणेश की स्थापना -लायंस क्लब के तत्ववधान में हुई प्रतियोगिता, प्रतिभागियों को दिए उपहार

0

 


पेटलावद। 

जल संरक्षण व शुद्धिकरण के लिए जन जागृति के उद्देश्य से लायंस क्लब पेटलावद सेन्ट्रल ने मिट्टी के गणेश बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन पेटलावद नगर में किया गया।  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हजारों परिवारों ओर उनके बच्चो ने हिस्सा लेकर इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाते हुए आस्था के साथ पर्यावरण व जल सरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए अपने-अपने घरों में स्थापित कर लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल की पहल को सार्थक किया।

इसके पहले विभिन्न निजी व शासकीय विद्यालय में संकल्प ग्रुप के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण एवं बचाव के संदेश के साथ मिट्टी के गणेश जी बनाने का प्रशिक्षण दिया। इसके बाद बच्चो ने प्रोत्साहित होकर मिट्टी के गणेश बनाए और प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चो व बड़ो ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। अपनी अपनी प्रतिभा अनुसार मिट्टी से निर्मित गणेश जी का निर्माण किया जिसमें पंचमुखी गणेश जी, ओलंपिक गेम्स के खिलाड़ी के रूप में गणेश, पर्यवारण बचाओ संकेत के साथ गणेश जी बच्चों द्वारा बनाए गए।  

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार एचएस निगवाल, द्वितीय वाइज डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जयप्रकाश त्रिपाठी, रीजन चेयरमेन प्रबोध मोदी, पाटीदार ट्रेक्टर्स के एमडी राहुल पाटीदार, तनिष्क जेवेलर्स की ओर श्रीमती अनुसूया बाबूलाल सोनी, किड्स हेवन एकेडमी के संचालक संजय पप्पू मोन्नत, कोठारी ज्वेलर्स के अभिनंदन कोठारी, 

पूर्व रीजन चैयरमैन श्री मिश्रा, ओमप्रकाश सोलंकी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिक एवं नगर वासियों ने सराहा, एवं पर्यावरण प्रेमी बच्चों को अपने उद्बोधन से अभी प्रेरित किया। निर्णायक की भूमिका कृष्णपाल सिंह राठौर,  पूजा सोनी, रेखा शर्मा, अवनी भट्ट, अर्पित गांधी ने निभाई। इस अवसर पर प्रतियोगिता के प्रभारी आलोक चौहान, विकास चौहान, दिलीप राठौड़, क्लब अध्यक्ष नीलेश भट्ट, सचिव गजेंद्र काग, कोषाध्यक्ष अनुराग गौड़, मनोज जानी, रजनीकांत शुक्ला, महेंद्र मेहता, राजेश पालीवाल, नरेंद्र चतुर्वेदी, यश रामावत, चिंतन मंडलोई, दीपेश छजलानी, नीलेश पालीवाल, निलेशसिंह कुशवाह मौजूद रहे।

यह हुए पुरस्कृत-

निर्णायक द्वारा बनाए गए मिट्टी के गणेश जी में 3 श्रेष्ठ मिट्टी के गणेश प्रतिमा को प्रथम तनिष्क ज्वेलर्स की ओर से दिव्या पाटीदार व उमा पाटीदार, द्वितीय किड्स हेवन स्कूल की ओर से 

कुसुम प्रकाश प्रजापति, तृतीय कोठारी जेवेलर्स की ओर से

कुशाग्र संजय राठौड़ को चयनित कर पुरुस्कृत किया। 11 विशेष पुरस्कार से राघव प्रजापति, हर्षिता मिस्त्री, सुमित्रा सोलंकी, मुस्कान मेडा, अमित रमेश खपेड, मिहाल सोलंकी, चिराग विश्वकर्मा, अजय निनामा, अंजू डामर, स्वाति पटेल, व्योम चौहान को उनकी श्रेष्ठ कलाकृतियों के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही प्रत्येक प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार प्रमाण पत्र, मेडल से पुरस्कृत किया गया।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)