पेटलावद। सिविल चिकित्सालय पेटलावद में नवनिर्मित शिशु गहन चिकित्सा इकाई का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि मप्र शासन केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया थी।
इस अवसर पर परिसर में पौधरोपण भी किया गया।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में सीएमएचओ डॉ बीएस बघेल, बीएमओ डॉ सुरेश कटारा, डॉ जीएस चोयल, उर्मिला चोयल समस्त सिविल हॉस्पिटल स्टाप , कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एवं आशा मौजूद थे। एक पौधा माँ के नाम थीम पर केबिनेट मंत्री द्वारा पौधारोपण किया गया।
ततपश्चात केबिनेट मंत्री ने फीता काटकर शिशु गहन चिकित्सा इकाई का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, हेमंत भट्ट, संजय कहार, नीलेश मीना, मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी, दुर्गादास मोटापाला, अमरसिंह देवड़ा , सोनू विश्वकर्मा, लालसिंह डामोर, जितेंद्र गेहलोत, राजू मीना मौजूद रहे।