NEET मेडिकल परीक्षा में हिंदी मीडियम से एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर रिजवान ने की जबलपुर मेडिकल कॉलेज में अपनी सीट पक्की की

0


बंटी व्यास शाजापुर

शाजापुर। स्थानीय सरदार वल्लभ भाई पटेल सी एम राइज शाजापुर के छात्र मो रिजवान ने NEET मेडिकल परीक्षा में हिंदी मीडियम से एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर जबलपुर मेडिकल कॉलेज में अपनी सीट पक्की कर ली।रिजवान ने हिंदी मीडियम से 12 उत्तीर्ण कर डॉक्टर बनने का सपना लेकर अपनी तैयारी शुरू की,हिंदी मीडियम से तैयारी करना थोड़ा दुष्कर कार्य था ,परंतु उसने हिम्मत न हारकर अपने शिक्षको और मित्रो की सहायता लेकर तैयारी को नया आयाम दिया,पहले अटैंप में मिली असफलता ने उसे और प्रेरित किया तथा पुनः उसने नए लक्ष्य लेकर तैयारी प्रारंभ की 720 अंको में से 493 अंक लाकर कॉमन रैंक 5941 प्राप्त की तथा सुख सागर मेडिकल कॉलेज जबलपुर में अपनी सीट सुरक्षित कर ली।आज अपने पूर्व विद्यालय में आकर रिजवान ने सफलता की कहानी विद्यार्थियों को बताई।इस अवसर पर प्राचार्य श्री मति सविता सोनी और सम्पूर्ण स्टाफ सदस्य ने गर्म जोशी से रिजवान का स्वागत किया।शिक्षक दिवस पर इस प्रकार की सफलता लेकर विद्यार्थी विद्यालय में आए इस से बड़ा गिफ्ट शिक्षक के लिए दूसरा हो नही सकता।उक्त जानकारी संस्था शिक्षक आशीष जोशी ने देते हुवे बताया की इस प्रकार के प्रेरक प्रसंग अन्य विद्यार्थियों के हौसला अफजाई करेंगे तथा आने वाले वर्षो में वे भी सफलता की नई कहानी लिखेंगे।इस अवसर पर श्री कमलेश नागर सर,श्री आनंदी लाल मकवाना ,श्री अंबाराम राजोरिजा जागेश सोनी,श्री मति फेमिदा कुरेशी,श्री मति विनीता विश्वकर्मा ,सुनील मंडलोई,जितेंद्र भाव सार,विद्या दो गया,पूनम ओझा,कमलेश पाटीदार ,गोविंद सोनी,दिलीप शर्मा ,आलोक सर,कुलदीप करण आदि ने रिजवान की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)