स्वच्छता ही सेवा है का अलख जगाया, मानव श्रंखला, रैली निकालकर दिया जागरूकता का संदेश
- स्वच्छता को लेकर नप पेटलावद की मुहिम
पेटलावद। तन्मय चतुर्वेदी
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर परिषद पेटलावद के द्वारा चरणबद्ध तरीक़े से मुहिम लगातार चलाई जा रही है। आम लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने में जन भागीदारी को जोड़ने के प्रयास नगर परिषद पेटलावद के द्वारा किए जा रहे है।
ज़िला कलेक्टर नेहा मीणा के निर्देश व पेटलावद की अनुविभागीय अधिकारी तनुश्री मीणा के मार्गदर्शन में नगर परिषद पेटलावद के द्वारा शासकीय विद्यालय मैदान पेटलावद से नगर के श्रद्धांजली चौक व बीआरसी कार्यालय तक विशाल स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। रैली में बड़ी संख्या में नागरिकगण ,जनप्रतिंधिगण ,स्कूली छात्र छात्राये एवम् पार्षदगण,अधिकारीगण एवम् बड़ी संख्या में कर्मचारीगण ने भाग लेकर स्वच्छता ही सेवा है का संदेश दिया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र भण्डारी ने उपस्थित सभी को स्वच्छता अपना ने एवम् स्वच्छता में सहयोग के लिए शपथ दिलवाई।
रैली में अनुविभागीय अधिकारी तनुश्री मीणा, नगर परिषद अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़, पार्षद श्रीमत चांदनी निम्जा, हंसा सुनील राठौर, ममता गुजराती, बी ईओ आरके यादव, बीआरसी रेखा गिरी, योगेंद्र दत्त पुरोहित पी टी आई,प्राचार्य पूरालाल चौहान, प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद,शिक्षक गण, व जनप्रतिनिधियों में लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनोज जानी, निकाय के उपयंत्री दीपक वास्केल, स्वच्छता निरीक्षक शुभम देवड़ा, कैलाश सोलंकी, कैलाश सेन, दयाराम पाटीदार, बद्रीलाल सेप्टा, सफाई मित्र व अन्य कर्मचारी
उपस्थित थे।
मानव श्रंखला क्लीन इंडिया बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश:
मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भण्डारी ने बताया की स्वच्छता ही सेवा अभियान में नागरिकों का समर्थन मिल रहा है, स्वच्छता का संदेश देने के लिए आज नगर में विशाल मानव श्रंखला बनाई गई। मानव निर्मित क्लीन इंडिया स्लोगन बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। अनुविभागीय अधिकारी तनुश्री मीणा के नेतृत्व में सभी विभागों ने भाग लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। संचालन मोहन सोलंकी ने किया। आभार सीएमओ आशा भंडारी ने माना।