रानी दुर्गावती जयंती" व राणा पुंजा भील जयंती मनाई

0

 रानी दुर्गावती जयंती" व राणा पुंजा भील जयंती मनाई

पेटलावद।

"रानी दुर्गावती जयंती" व राणा पुंजा भील जयंती गायत्री मंदिर पर मनाई गई। जिसमें मातृशक्ति और युवा उपस्थित हुए।

जिनको मोहन स्वामी के द्वारा रानी दुर्गावती के जीवन काल का वर्णन किया। उन्होंने बाल्यावस्था से लेकर संघर्षकारी सारे जीवन का वर्णन करते हुए माता बहनों को एक नारी का रूप नवदुर्गा का रूप बताते हुए अनेक क्रांतिकारी नारियों का स्वरूप का वर्णन करते हुए आत्मविश्वास को जागृत करने हेतु अनेक ऐसी बातें बताई है। जिसमें माता बहनों को सशक्त बनाने की भी प्रेरणा दी। उसके पश्चात मंच पर उपस्थित जनजाति विकास मंच के जिला सहयोजक संजय मखोड ने राणा पूजा भील के जीवन काल का वर्णन किया और उन्होंने युवाओं को प्रेरित करने हेतु राष्ट्रीयता का विचार प्रेरित किया। विचारधारा को व्यक्त की जिससे युवाओं में देश भक्ति और क्रांतिकारी उस समय कैसे काम करते थे उसको याद दिलाया।

इसके पश्चात आभार प्रकट करते हुए आगामी 15 नवंबर को लेकर आगामी जो कार्यक्रम होना है उसकी जानकारी सेवा भारती जिला योजना प्रमुख अमृत भाभर के द्वारा दी गई व आभार माना।

इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि मोहन स्वामी पांच पिपला( शिव कुंड धाम), संजय मखोड बामनिया ,जनपद अध्यक्ष  रमेश सोलंकी, विधानसभा संयोजक हेमंत भट्ट, घुमक्कड़ जनजाति के जिला संयोजक केलाश नाथ चौहान, घुमक्कड़ जनजाति के विभाग सहसंयोजक पर्वत नाथ देवड़ा रायपुरिया, मजदुर संघ जिला संयोजक  सुरजी भोगोरा, वालचंद ग्रवाल, अर्जुन ग्रवाल, मांगू सिंह कटारा, अजय गरवाल, हिमांशु मुनिया, श्रवण सोलंकी एव सभी नारी शक्ति उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)