लायंस सेवा सप्ताह-
निःशुल्क मधुमेह व ब्लड प्रेशर जांच केम्प, 423 की हुई जांच
पेटलावद।
शहर के नया बस स्टैंड बीओआई बैंक के पास सुबह लायंस सेवा सप्ताह के तहत नि:शुल्क मधुमेह व ब्लड प्रेशर जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 423 लोगो की जांच कर उचित सलाह दी गई।
शिविर का शुभारंभ बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश धीमन, वार्ड पार्षद ममता गुजराती, रीजन चेयरमेन प्रबोध मोदी व क्लब अध्यक्ष निलेश भट्ट के आतिथ्य में हुआ।
शिविर में वहां से गुजर रहे राहगीरों और शहरवासियों, व बैंक में आए ग्रामीणों का रेंडम आधार पर ब्लड सैंपल लेकर मधुमेह की जांच की गयी। कैंप में मौजूद राहुल मंडलोई, सहायक प्रेमलता मिनाम, हतरी बघेल ने जांच के दौरान मधुमेह का रोगी पाए जाने पर उचित सलाह दी। साथ ही दवा के बारे में जानकारी दी । खान-पान का तरीका बताया। मुख्य रूप से चीनी, आलू, चावल व कोलेस्ट्रोल वाले पदार्थों का सेवन करने से बचने की नसीहत दी गयी।
इस अवसर पर निवृत्तमान अध्यक्ष यश रामावत, सहायक प्रबंधक दीपक राठौड़, सचिव गजेंद्र काग, कोषाध्यक्ष अनुराग गौड़, प्रथम उपाध्यक्ष हरिओम पाटीदार, दीपेश छजलानी, मनोज जानी, आलोक चौहान, दिलीप राठौड़, नीलेश पालीवाल, निलेश कुशवाह, पवन भंडारी, हर्षित भंडारी मौजूद रहे।