निःशुल्क आँखों की जांच केम्प आयोजित, 225 बच्चो की जांच हुई
-क्लब जरूरतमंद को वितिरित करेगा निःशुल्क चश्मे
पेटलावद। लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के तत्वावधान में सेवा सप्ताह के तहत शासकीय गढ़ी स्कूल में निःशुल्क आँखों की जांच केम्प आयोजित किया गया। जिसमें 225 बच्चो की आँखों की जांच की गई।
शिविर का शुभारंभ संस्था प्राचार्य शकुंतला चौहान, ज्योतिर्विद डॉ केके श्रीवास्तव, लायंस क्लब अध्यक्ष निलेश भट्ट की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर लायन अध्यक्ष निलेश भट्ट ने बताया डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट सेवा सप्ताह के तहत प्रतिदिन सेवा गतिविधियां की जा रही हैं। इसी के तहत बच्चो की आखों की जांच कर जरूरतमंद बच्चो को निःशुल्क चश्मों का वितरण भी किया जाएगा।
विद्यार्थियों की आखों की जाँच विशेषज्ञ नीरज गोयल ने की।
सहयोगी के रूप में अर्हम इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी लक्ष्मी डामोर, ज्योति गणावा, सचिव गजेंद्र काग, कोषाध्यक्ष अनुराग गौड़, चिंतन मंडलोई, दीपेश छजलानी, आलोक चौहान, मनोज जानी, श्रीमती उमा अहिरवार, श्रीमती बाली भारद्वाज, श्रीमती किरण पडियार, संजय चतुर्वेदी
मौजूद रहे।