छलनी से महिलाओं ने निहारा अपना चांद, अखंड सौभाग्य के लिए दिनभर रखा निर्जला व्रत।

0

 छलनी से महिलाओं ने निहारा अपना चांद, अखंड सौभाग्य के लिए दिनभर रखा निर्जला व्रत।

बंटी व्यास शाजापुर 


शाजापुर। जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में करवा चौथ का पर्व रविवार को महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र एवं सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखकर मनाया। वहीं दिनभर निराहार रहते हुए दिन में पूजा-अर्चना कर चौथ माता की कहानी सुनने के बाद महिलाओं ने मेहंदी आदि लगाने के अलावा श्रृंगार आदि किया। कई महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर जाकर श्रंगार किया तो कइयों ने घर पर सजधज कर रात साढ़े आठ बजे चांद देखने के बाद पति के हाथों पानी पीकर व्रत खोला।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)