सार्थक एप से उपस्थिति दर्ज करने का विरोध, ज्ञापन सौंपा।

0

 सार्थक एप से उपस्थिति दर्ज करने का विरोध, ज्ञापन सौंपा।

बंटी व्यास शाजापुर 

शाजापुर। शाजापुर सचिव सहायक सचिव जिला संगठन ने सार्थक एप से उपास्थि दर्ज  करने के विरोध मे ज्ञापन श्रीमान कलेक्टर मोहदय के नाम तहसीलदार महोदया को व श्रीमान जिला पंचायत C.E.O.मोहदय को दियां गया और माँग की गई है की हमारे कार्य की कोई वैध समय सीमा निश्चित नही है समय समय पर हम कार्यालयीन समय के बाद  भी कार्य करते है और शासकीय अवकाश हो या शाम हो जब भी कोई काम करना होता है उसे पूर्ण करते है इस लिये सार्थक एप को स्थगित किया जावे इस संबंध मे जिले की चारो जनपद पंचायत के सचिव सहायक सचिव संगठन के ब्लाक अध्यक्ष व सभी सचिव सहायक सचिव जिला मुख्यालय पर उपस्थित होकर ज्ञापन दिया गया और सार्थक एप को निरस्त करने की माँग की गई है

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)