शाजापुर में खाद्य और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने खाद्य संस्थानों की चेकिंग कर सेम्पल लिए, अनियमितता मिलने पर सोमवारिया बाजार में बेकरी सील।
मालवा LIVE डेस्क
शाजापुर। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देश पर एवं एडीएम श्री बीएस सोलंकी के निर्देशन में खाद्य विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आज (बुधवार) को शहर के कई होटलों और दुकानों पर सैंपलिंग की कार्रवाई की गई। शाम करीब 5.00 बजे सोमवारिया बाजार स्थित मोम्स बेकरी के निरीक्षण में एक्सपायरी डेट का सामान, खराब प्याज और बटर में मकड़ी पड़ी हुई मिली। यहां पर अत्यंत गंदगी और अनियमितता मिलने पर इस बेकरी को सील किया गया। इसके अलावा टीम ने शहर की नारायण डेयरी, हीरा लस्सी, आनन्द कोलड्रिंक, भाटिया कोलड्रिंक का भी निरीक्षण किया। बाजार में कई संस्थानों पर दूषित और खुले परिसर में खाद्य सामग्री बनने के साथ साफ-सफाई का अभाव भी दिखा। इस पूरी कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार सुश्री नाहिद अंजुम, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुश्री दीपा टटवाडे सहित खाद्य एवं राजस्व की टीम मौजूद रही।दशहरा एवं दिवाली त्योहारों के मद्देनजर पिछले तीन दिनों से खाद्य विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम कार्रवाई में जुटी है और दुकानदारों को साफ-सफाई रखने और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री निर्माण के निर्देश दिए गए हैं। इसी के साथ ही होटलों और अन्य दुकानों से लिए गए खाद्य सामग्री के सैंपलों को जांच के लिए लेब में भेजा जा रहा है।