प.बालकृष्ण शर्मा 'नवीन' पीएम एक्सीलेंस महाविद्यालय में छात्राओं की कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ, उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय के समस्त जिलों के प्रतिभागी शामिल होगे।
बंटी व्यास शाजापुर
शाजापुर। आज प.बालकृष्ण शर्मा 'नवीन' PM एक्सीलेंस महाविद्यालय शाजापुर में विक्रम विश्वविद्यालय अंतर्गत संभाग स्तरीय छात्राओं की कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमेमंदसौर,नीमच,रतलाम,उज्जैन, देवास, आगर, शाजापुर जिले के महाविद्यालय की छात्राओं के मध्य का कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित होगी। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. वि.एस. विभूति जी, जनभागीदारी समिति सदस्य प्रमोद कुशवाह जी, नगर मंत्री पवन गुर्जर जी, सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकगण उज्जैन संभाग से पधारी समस्त टीम एवम उनके कोच उपस्थित रहे।