माता की भक्ति में रमी राजराजेश्वरी की नगरी, आरती में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब, प्रदेशभर से दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु।

0

 माता की भक्ति में रमी राजराजेश्वरी की नगरी, आरती में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब,  प्रदेशभर से दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु।

बंटी व्यास शाजापुर 


शाजापुर। नवरात्रि के अंतिम दिनों में शाजापुर स्थित मां राजराजेश्वरी के दरबार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु मआरती में भाग ले रहे है। पूरा मंदिर परिसर माता के जयकारों से गूंज रहा है। आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर है, माता की आरती शुरू होते ही जिन्हें ऊपरी बाधाएं होती है वे माता के सामने नाचने लगते हैं और लोट लगाते हैं। महाआरती में बुरी शक्तियों से मुक्ति भी मिलती है। आरती मंडल के सभी सदस्य एक जैसी वेशभूषा पहनकर आरती में लीन रहते हैं।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)