बंटी व्यास शाजापुर
शाजापुर। नगर में नवरात्रि उत्सव चल रहा है और मां की आराधना में श्रद्धालु लगे हुए। नगर के पंडालो में आकर्षक गरबे हो रहे, जिसमें महिलाएं एवं युवतियां बढ़-चढ़कर मां की आराधना कर रही है शहर में ब्राह्मण समाज, सोनी समाज, नागर समाज एवं आदर्श कॉलोनी जागृति कला मंच अनेक स्थानों पर मटकी, दीपक, गुजराती राजस्थानी गरबों की शानदार प्रस्तुति महिलाओं द्वारा दी जा रही है। रात होते ही बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने पहुंच रहे हैं।