बेटी के जन्मदिन पर चिकित्सालय में वितरित की खिचड़ी व फल
पेटलावद। लायन सेवा सप्ताह के तहत लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के कोषाध्यक्ष व समाजसेवी अनुराग गौड़ ने अपनी पुत्री अनन्या के शुभ जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए सिविल चिकित्सालय में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों को खिचड़ी व फलों का वितरण किया।
इस अवसर पर चिकित्सक अखिलेश सोराडा, अध्यक्ष निलेश भट्ट विशेष रूप से मौजूद थे।
श्री गौड़ ने बताया कि इस समय लोग पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ रहे हैं। इससे दूर रख बच्चों को यदि अच्छी शिक्षा व संस्कार जैसे माता-पिता देंगे वैसे ही बच्चों में संस्कार आएंगे। इसीलिए बेटी के जन्मदिन पर पीड़ित मानवता की सेवा कर मनाया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष निलेश भट्ट, पूर्व अध्यक्ष नीलेशसिंह कुशवाह, चिंतन मंडलोई, सचिव गजेंद्र काग, नरेंद्र चतुर्वेदी, पंकज जे पटवा आदि मौजूद रहे।