स्वच्छता अभियान, वार्ड क्रमांक 22 से कचरे का ढेर हटाया, स्वच्छता का स्लोगन लिखा, वार्ड वासियों को कचरा नहीं फेंकने की दिलाई शपथ।

0

 स्वच्छता अभियान, वार्ड क्रमांक 22 से कचरे का ढेर हटाया, स्वच्छता का स्लोगन लिखा, वार्ड वासियों को कचरा नहीं फेंकने की दिलाई शपथ।

बंटी व्यास शाजापुर।

शाजापुर। स्वच्छता संकल्प अभियान में लिए गए संकल्प को वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद प्रतिनिधि श्री अजय सिंह जी चंदेल द्वारा एक घुड़ा जो कि ट्यूबवेल के पास सोमेश्वर मार्ग कुम्हारवाड़ा घाटी पर था  जिससे पानी की शुद्धता नहीं होने की शिकायत आ रही थी उक्त स्थल से हटाकर स्वच्छ करने के लिए लगातार लगातार प्रयासरत थे  जिसे आज दिनाक 06 अक्तूबर 2024 को माननीय नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जी जैन, उपाध्यक्ष महोदय श्री संतोष जी जोशी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी महोदय डॉ मधु सक्सेना के आदेश अनुसार स्वास्थ्य शाखा सभापति श्री दुष्यंत कुमार सोनी की निगरानी एवं प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय पारछे के नेतृत्व में नगर पालिका के दरोगा मेट एवं सफाई कर्मी द्वारा आज उक्त घुड़े को पूर्ण रूप से स्वच्छ कर स्वच्छता के स्लोगन लिखकर समाप्त स्वच्छ रखने की घोषणा की गई एवं नगर पालिका की सहयोगी संस्था इनोवेशन एंड टेकनालाजी के प्रतिनिधि राजकुमार अकेला एवं  टीम सदस्यों के द्वारा वार्ड वासियों को वहां कचरा नहीं फेंकने की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभापति प्रतिनिधि श्री सतीश जी राठौर ,वार्ड 22 के पार्षद प्रतिनिधि श्री अजय सिंह चंदेल ,संजय जी गुप्ता, विक्रम जी कुंभकार ,दिलीप जी तोमर ,सफाई दरोगा धर्मेंद्र टांक, अनिल प्रजापति ,छोटू प्रजापति, पूजा शर्मा ,वार्ड वासी एवं मातृशक्ति सभी मौजूद रहे।।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)