नहर किनारे युवक का खून से लथपथ शव मिला, हत्या की आशंका।
मालवा LIVE डेस्क
शाजापुर। हाईवे पर कृषि उपज मंडी के सामने स्थित नहर के रास्ते पर सोमवार को एक युवक का शव मिला। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। युवक के गले में चोट के निशान हैं। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग भी इकट्ठा हो गए हैं।कोतवाली थाने पर पदस्थ एसआई सुरेन्द्र मेहता ने बताया शाजापुर के महूपुरा निवासी इमरान पिता जफर का सोमवार सुबह कोतवाली पुलिस को नहर के पास शव मिलने की सूचना मिली।