श्रीमती सुमित्रादेवी शुक्ला का निधन
पेटलावद।
शिक्षाविद पंडित हरिकृष्ण (हरीश) शुक्ला की धर्मपत्नी, हरेंद्र शुक्ला की बड़े भाभीजी व पंडित प्रफुल्ल शुक्ला की माताजी श्रीमती सुमित्रादेवी शुक्ला का आकस्मिक निधन हो गया। आप मुदित व कुशा शुक्ला की दादीजी थे। स्थानीय मुक्तिधाम पर समाजजनों ने शामिल होकर श्रद्धाजली अर्पित की।
आप डॉ देवेंद्र प्रसाद भट्ट, डॉ ओमप्रकाश भट्ट की बहन थे।