श्रीमती सुमित्रादेवी शुक्ला का निधन

0

 श्रीमती सुमित्रादेवी शुक्ला का निधन

पेटलावद।

शिक्षाविद पंडित हरिकृष्ण (हरीश) शुक्ला की धर्मपत्नी, हरेंद्र शुक्ला की बड़े भाभीजी व पंडित प्रफुल्ल शुक्ला की माताजी श्रीमती सुमित्रादेवी शुक्ला का आकस्मिक निधन हो गया। आप मुदित व कुशा शुक्ला की दादीजी थे। स्थानीय मुक्तिधाम पर समाजजनों ने शामिल होकर श्रद्धाजली अर्पित की।

आप डॉ देवेंद्र प्रसाद भट्ट, डॉ ओमप्रकाश भट्ट की बहन थे।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)