सीना ताने खड़ा रावण, धू - धू कर जल उठेगा, बुराई पर होगी अच्छाई की जीत।
बंटी व्यास शाजापुर
शाजापुर। शाजापुर के दुपाड़ा मार्ग स्थित स्टेडियम मैदान पर रविवार को रावण का पुतला दहन किया जाएगा। शहर में परंपरागत रूप से श्री कृष्ण व्यायामशाला की ओर से संचालित सर्व हिंदू उत्सव समिति की ओर से आयोजित दशहरा उत्सव भव्य स्तर पर मनाने की तैयारियां हो चुकी हैं। इस बार 75 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन आकाशीय और आतिशबाजी के साथ होगा। इस बार रावण के पुतले को राजस्थानी लुक दिया गया है। जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा है। यही वजह है कि रावण के पुतले को देखने नगरवासी स्टेडियम ग्राउंड पहुंचकर उसके साथ सेल्फी भी ले रहे हैं।