गरबा पांडालों में स्वच्छता का संदेश देते हुए वितिरित किए डस्टबिन -गौ सेवा के साथ हुआ लायंस सेवा सप्ताह का समापन पेटलावद।

0

 गरबा पांडालों में स्वच्छता का संदेश देते हुए वितिरित किए डस्टबिन

-गौ सेवा के साथ हुआ लायंस सेवा सप्ताह का समापन

पेटलावद।

लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट के निर्देश पर लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल ने सेवा सप्ताह में विभिन्न गतिविधियों को कर सेवा कार्य पूर्ण किये।

क्लब अध्यक्ष निलेश भट्ट, सचिव गजेंद्र काग, कोषाध्यक्ष अनुराग गौड़ ने बताया क्लब ने गांधी जयंती से सेवा सप्ताह की शुरुवात की थी। जिसमे गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण, बगीचे में श्रमदान, सिविल चिकित्सालय में फूड फ़ॉर हंगर के तहत भोजन वितरण, स्कूली बच्चो के लिए आँखों की जांच केम्प, मधुमेह व बीपी जांच केम्प, जलसा परिसर रायपुरिया में माता की आरती व गरबा रास, नवरात्रि गरबा पांडालों व विभिन्न मंदिरों में स्वच्छता का संदेश देते हुए डस्टबिन का वितरण किया गया। इसी के साथ गौ शाला में पहुँचकर गौ सेवा की गई और लायंस सेवा सप्ताह का समापन हुआ। नेत्र शिविर में नीरज गोयल व अर्हम इंस्टीट्यूट का विशेष योगदान रहा। प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक शुभम देवड़ा भी मोजूद रहे।

जनसहयोग से सम्पन्न हुई समस्त गतिविधियों में सामाजिक, शैक्षणिक, चिकित्सीय, मानव सेवा, गौ सेवा, धार्मिक सेवा गतिविधियां सम्पन्न हुई। समस्त गतिविधियों में रीजन चेयरमेन प्रबोध मोदी, निलेश भट्ट, गजेंद्र काग, अनुराग गौड़, हरिओम पाटीदार, पारसमल कोटडिया, राजेश पालीवाल,  मनोज जानी, दीपेश छजलानी, चिंतन मंडलोई, रजनीकांत शुक्ला, राहुल मंडलोई, यश रामावत, पवन भंडारी, राजेश पालीवाल,विनोद भंडारी, विकास चौहान, दिलीप राठौड़, दीपेश शुक्ला, महेंद्र मेहता, निलेशसिंह कुशवाह, निलेश पालीवाल, आलोक चौहान, मुकुंद भट्ट, नरेंद्र चतुर्वेदी,पीयूष मेड़तवाल, पंकज जे पटवा, सुनील खोड़े, हर्षित भंडारी मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)