यात्री बस पलटी तीन की मौत, 13 घायल -पुलिस की तत्त्परता से घायलों को सुरक्षित निकालकर चिकित्सालय पहुँचाया

0

 



पेटलावद।

बीती रात करीब एक बजे बस क्रमांक (एमपी 09 पीए 0271) इंदौर से उज्जैन होकर अहमदाबाद राजकोट की ओर जा रही थी। तभी बस ग्राम पत्थरपाड़ा, चौकी सारंगी, थाना पेटलावद के पास भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। बस के नीचे दबने से तीन व्यक्तियों मोहम्मद आरिफ पिता अब्दुल रऊफ, उसकी पत्नी फरजाना निवासी जमालपुर, अहमदाबाद गुजरात निवासी और अमन पिता वीरेंद्र यादव निवासी सिवनी की मृत्यु हो गई। कुल 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल ही 108 एंबुलेंस की सहायता से पेटलावद अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पेटलावद दिनेश शर्मा, चौकी प्रभारी सारंगी दीपक देवरे अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ला के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी कमलेश शर्मा के निर्देशन में उक्त राहत कार्य शुरू किया।

तत्काल मौके पर दो जेसीबी मशीन, एक क्रेन तथा मौके पर उपस्थित आम लोगों की सहायता से पलटी हुई बस को उठाकर उसके नीचे दबे तीनों मृतकों को निकाला गया। उनके शव अस्पताल पहुंचाया गया। बस चालक जितेंद्र पटेल निवासी इंदौर घटना के बाद मौके से फरार हो गया। 

चिकित्सको के अनुसार घायलो की हालत अभी स्थिर है, उनको चिकित्सा सहायता पहुंचाई गई है। मौके पर एसडीओपी पेटलावद कमलेश शर्मा, तहसीलदार पेटलावद हुकुमसिंह निगवाल पहुंचे।

यहां एक बार फिर से पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल बचाव व राहत कार्य को अंजाम दिया और घायलों को सुरक्षित बस से निकालकर चिकित्सालय पहुचाया।



إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)