पिटोल बेरियर पर अवैध वसूली के चलते हुई दुर्घटना- डाॅ विक्रांत भूरिया पिटोल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर हुए हादसे पर सवाल उठाये झाबुआ विधायक ने परिवहन मंत्री को लिखा पत्र

0


झाबुआ ।

यह केवल एक सड़क दुर्घटना नहीं है यह प्रशासनिक भ्रष्टाचार व लापरवाही की कीमत पर एक निर्दोष के जीवन की बलि है।  उक्त बात दिनांक दिनांक 23 मई 2025 को पिटोल स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर हुए हादसे में एक निजी कर्मचारी की दर्दनाक मौत हुई थी के सन्दर्भ में झाबुआ विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया ने अपने पत्र में परिवहन मंत्री उदयप्रताप सिंह को पत्र लिख कर अवगत कराया है।

    उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने जानकारी देतंे हुए बताया कि उक्त घटना में परिवहन विभाग की घोर लापरवाही है।  विधायक डाॅ भूरिया ने बताया कि एक ट्रक सड़क के बीचों बीच खडे ट्राले को टक्कर मार दी समाचार पत्रों मे छपी रिपोटर्स और ट्रक चालकों के अनुसार वह ट्राला अवैध वसूली के लिए जानबूझकर रास्ते में रोका गया था।

यह कोई नई बात नहीं है पूरे झाबुआ जिले में यह आम शिकायत बन गई है कि ट्रकों से खुलेआम अवैध वसुली की जाती है, निजी एजेंसियों के कर्मचारी सरकारी संरक्षण में यह माफियागिरी चला रहे है। अधिकारी जानते है जनता देख रही है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती। भूरिया ने यह भी आरोप लगाया कि आदिवासी अंचलो की सीमाओं को वसूली चैकीयां में बदल देना प्रशासन की नीति बन गई है।  उक्त घटना के सबंध में विधायक भूरिया ने मांग की है कि-

1. इस पूरे मामले की एसआईटी या न्यायिक जांच करवाई जाए

2. चेक पोस्ट पर अवैध वसूली में संलिप्त अधिकारी, कर्मचारी व निजी एजेसियों को तत्काल निलंबित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।

3. मृतक के परिवार को कम से कम  25 लाख मुआवजा व स्थायी सरकारी नौकरी और न्याय मिले।

4. जिले के चेक पोस्ट बंद होने के बाद भी कैसे वसूली हो रही है घ् इसकी जांच हो और सीसीटीव्ही केैमरे लगाए जाएं।

5. ट्रक चालकों की सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करने हेतु चेक पोस्टों पर हेल्पलाईन नं व सीसीटीव्ही निगरानी व जवाबदेही व्यवस्था लागू की जाए।

             साथ ही चेतानवनी भी दी है अब नहीं जागे तो ऐसे हादसे आम होते जाएगें और हादसे से जनता अपमानित और आक्रोशित है तथा जनता अब केवल आश्वासन नहीं चाहती है वह केवल कार्यवाही चाहती है तथा उक्त बातों पर ध्यान नही दिया गया तो जनता आन्दोलन के लिए भी बाध्य होगी।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)