पेटलावद।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान (जिला नोडल स्वीप) के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 का जागरूकता प्रशिक्षण हेतु- प्रशिक्षण केंद्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेटलावद में 04 अप्रैल 2024 को स्वीप नोडल अधिकारी रेखा गिरि द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। प्राचार्य श्री ओंकार सिंह मैडा द्वारा मतदाता जागरूक के संबंध मे मुख्य द्वार पर रंगोली बनवाई गई। जो प्रशिक्षण के साथ साथ आगामी लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदाता जागरूकता के लिए सराहनीय कार्य रहा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिल कुमार राठौर द्वारा प्रशिक्षण स्थल का अवलोकन किया गया।
प्रथम पाली प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात् सहयोगी साथियों बीईओ और बीआरसी, प्राचार्य सीएम राइस पेटलावद निर्वाचन कार्य में लगे समस्त वरिष्ठ अधिकारी, मास्टर ट्रेनर्स एवं समस्त प्रशिक्षणार्थी का एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेटलावद के प्रशिक्षण केंद्र पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता की शपथ ली गई।