फरार आरोपी को किया गिरफ्तार भेजा जेल।

0

फरार आरोपी को किया गिरफ्तार भेजा जेल।

पेटलावद। 

करवड़ पुलिस ने अवैध वसूली के मामले में फरार आरोपी लोकेंद्र अमर सिंह राठौर निवासी घुघरी को गिरफ्तार कर पेटलावद न्यायालय पेश किया जहां से जिला जेल झाबुआ भेज दिया।पेटलावद थाना प्रभारी दिनेश शर्मा के मार्गदर्शन में करवड़ चौकी प्रभारी संजय बघेल व आरक्षक विजेंद्र यादव व अन्य पुलिस कर्मी की टीम बनाकर शुक्रवार रात्रि में आरोपी लोकेंद्र को धर दबोचा आरोपी की तलाश लगातार की जा रही थी इसके लिए अलग-अलग जगह दबी दी गई थी।

 यह था मामला।घुघरी मकान निर्माण किराना व्यापारी पर आरोपी लोकेंद्र राठौर द्वारा अवैध वसूली की मांग को लेकर 10 नवंबर  हमला किया गया था।  रतलाम क्षेत्र से आया 8 से10  बदमाश ने मिलकर मारपीट की और फरार हो गए ।व्यापारी ने अपनी निजी जमीन पर निर्माण करवा रहा था पूर्व में न्यायालय द्वारा  पक्ष  फैसला था  लेकिन  घुघरी निवासी लोकेंद्र राठौर उसके साथियों ने यह कहते हुए हमला किया की जमीन पर हमारा कब्जा हे  निर्माण नहीं करने देंगे निर्माण करना हेतु रुपए देना पड़ेंगे। उपरोक्त घटना पर पुलिस थाना पेटलावद पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता2023~119,296,115(2),351(2)2(5) तहत मामला दर्ज किया था।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)