स्वर्गीय मुकेश भंडारी की स्मृति में लायंस क्लब ने रामनवमी पर पक्षियों को पानी पिलाने के लिए निःशुल्क सकोरों का वितरण

0

 





मालवा लाइव।पेटलावद 


पेटलावद। परोपकार से बड़ा धर्म नहीं है। सेवा से बड़ा पुण्य नहीं है। हमारे जीवन की सार्थकता केवल भौतिकता इकत्र करने में नहीं है। अपितु सेवा में है । मानव जीवन मुश्किल से मिलता है उसे परोपकार के मार्ग पर लगाना चाहिए। 

उक्त विचार अभिभाषक कृष्णपालसिह राठौर व अशासकीय विद्यालय संघ के अध्यक्ष गोपाल चौधरी ने लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के तत्वावधान में स्वर्गीय लायन मुकेश भंडारी की पावन स्मृति में रामनवमी के अवसर पर आयोजित 351 निःशुल्क सकोरा वितरण समारोह में कहे।

लायन पवन भंडारी व हर्षित भंडारी की उपस्थिति में गायत्री शक्ति पीठ से इस अभियान की शुरुवात लायन सदस्यों ने की।

 गर्मी के इस मौसम में बेजुबान जानवरों के लिए सकोरा वितरण करना निश्चित रूप से नए वर्ष के शुभारंभ में सेवा भावना को परिलक्षित करता है। 

लायन सदस्य इस वितरण कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में ले रही है। पूरे शहर के प्रमुख स्थानों पर इसे रखा जाएग ओर प्रतिदिन पानी भरने की जवाबदारी भी दी जा रही है।

इस अवसर पर गायत्री परिवार के प्रमुख ट्रस्टी कृष्णपालसिह राठौर, अशासकीय विद्यालय संघ पेटलावद के अध्यक्ष गोपाल चौधरी, वरिष्ठ समाजसेवी लायन पवन भंडारी, हर्षित भंडारी, लायंस क्लब के सचिव लायन निलेशचंद्रसिंह कुशवाह, लायन नीलेश भट्ट, लायन दीपेश शुक्ला, लायन पीयूष मेडतवाल, लायन अनुराग गौड़, लायन विकास चौहान, लायन दीपेश छजलानी, लायन चिंतन मंडलोई, लायन रजनीकांत शुक्ला, लायन नीलेश पालीवाल, लायन आलोक चौहान, लायन  लायन मनोज जानी मौजूद थे।

फ़ोटो

Tags

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)