24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ: भूमि पूजन व ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ

0

 





मालवा लाइव।पेटलावद 

पेटलावद। 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए सोमवार को भूमि पूजन व ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। इसके बाद यज्ञ स्थल में तैयारी शुरू हो गई है। 

मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओपी सोनू डावर, नगर परिषद अध्यक्ष मनोहर भटेवरा मौजूद थे।

 गायत्री परिजनो ने यज्ञशाला के निर्माण के लिए ईंट रखना प्रारंभ किया। 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 27 अप्रेल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक संचालित होगा। गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी कृष्णपालसिह राठौर ने बताया कि परिवार के अंतर्गत कार्य होकर यज्ञशाला के निर्माण में शुरू हो गया है।

इसे भव्यता देने के लिए गायत्री परिजन दिन रात जुटे हुए है।

इस अवसर पर उपझोन प्रभारी श्री कृष्ण शर्मा, श्याम त्रिवेदी, जेपी पुरोहित, घनश्याम वैरागी,

विनोद जायसवाल, प्रशांत मलिक,गायत्री परिजन कृष्णसिंह राठौर , गोपाल चौधरी , राजेश पालीवाल, ब्रजराजसिंह राजपुरोहित, निलेश  पालीवाल, निलेश भट्ट , महेंद्र अग्रवाल , लूनचंद  पाटीदार, मुकेश पाटीदार, रजनीकांत शुक्ला राजेंद्र मोरिया, नीरज पटेल, गोपाल सोलंकी, रमेश प्रिंस, निलेश सिंह कुशवाह , जीवन भट्ट, लीलाधर पाटीदार, सत्यनारायण पालीवाल, अनुराग गौड़, संजय चौहान , सुरेंद्र समयदानी हरिद्वार, नीरज पटेल,

भावना कुशवाह, अवनी भट्ट, रविबाला भट्ट, अनिता चौहान, मनीषा दुबे,सविता पटेल,हेमकुंवर राठौर,लक्ष्मी राठौर, सीमा राठौर, श्रीमती धापू राठौर, श्रीमती अनीता दुबे, श्रीमती लक्ष्मी राठौर, श्रीमती मंजू पालीवाल, श्रीमती रितु व्यास, श्रीमती ज्योति भटेवरा, श्रीमती ललिता भट्ट, श्रीमती लता असोलिया , श्रीमती मेघा गौड़ मौजूद थे।

फ़ोटो

========

Tags

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)