अंचल में धूमधाम से मना श्री राम जन्मोत्सव* *विशाल वाहन रैली के साथ शोभा यात्रा संपन्न*

0

 



मालवा लाइव।थांदला

थांदला- संपूर्ण अंचल में श्री राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया l दोपहर 12:00 बजते ही स्थानीय श्री बड़े रामजी मंदिर, नर नारायण मंदिर, बांके बिहारी मंदिर ,गुरुद्वारा भजन आश्रम, सांवरिया सेठ मंदिर ,चारभुजा नाथ मंदिर ,तेजाजी मंदिर, सहित दूरस्थ ग्रामीण अंचल के रणछोड़राय मंदिर परवलिया, श्री राम मंदिर खवासा, श्री राम मंदिर चोखवाड़ा ,देवीगढ़ ,तलावली काकनवानी  सहित विभिन्न ग्राम में एक साथ भगवान श्री राम की भव्य आरती संपन्न हुई इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में उपस्थित रहे भगवान के जन्म उत्सव में सम्मिलित हुए l


         *विशाल वाहन रैली संपन्न*



      

नगर में पहली बार श्री राम जन्मोत्सव के निमित्त भव्य विशाल वाहन रैली 1 दिन पूर्व रात्रि को ही स्थानीय दशहरा मैदान से श्री राम जन्म उत्सव समिति तत्वावधान मैं प्रारंभ हुई जो कि नगर के परंपरागत मार्गो से होती हुई ना दशहरा मैदान पहुंची इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा जन अपने हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्रीराम के नारे लगाते हुए चल रहे थे संपूर्ण नगर राम में गुंजायमान हो उठा था वाहन रैली में 800 वाहनों पर करीब डेढ़ हजार कार्यकर्ता सम्मिलित हुए l इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह अपार एवं अद्भुत रहा l


*भगवान श्री राम की शोभायात्रा निकली*


       भक्त मलूकदास जी द्वारा निर्मित प्राचीन श्री बड़े राम जी मंदिर से परंपरागत भव्य शोभायात्रा भगवान के सुसज्जित रथ के साथ निकाली गई l शोभायात्रा में भक्ति गीतों पर प्रस्तुति देते बैंड, ढोल के साथ ही अश्व पर धर्म ध्वजा लिए धर्म रक्षक आरूढ थे l शोभा यात्रा का स्थानीय गांधी चौक में शिव शक्ति गणेश उत्सव मंडल भंसाली चौराहा पर चमन चौराहा मित्र मंडल, दीपमालिका चौराहा पर कमलेश दाईजी मित्र मंडल, आजाद चौक में प्रतिक नागर मित्र मंडल तथा मठ वाला चौराहा पर नव दुर्गा उत्सव समिति मठ वाला कुआं चौराहा एवं राष्ट्र सेविका समिति सनातन हिंदू महिला मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया गया l



प्रभात फेरी को मिला विश्राम


नगर की गौरवशाली परंपरा के निमित्त युवा रामायण मंडल के तत्वावधान में निकाली गई नौं दिवसीय प्रभात फेरी को आगामी वर्ष के लिए आज प्रातः विश्राम दिया गया l इस अवसर पर नौं दिवस तक प्रभात फेरी में सम्मिलित समस्त श्रद्धालु भक्त जनों के प्रति युवा रामायण मंडल द्वारा आभार ज्ञापित किया गया तथा आगामी वर्षों में भी इस गौरवशाली परंपरा को निरंतर प्रभावी रूप से बनाए रखने हेतु श्रद्धालुओं से आव्हान किया l

Tags

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)