गुंडे, बदमाश, भू-माफियाओं के खिलाफ प्रषासन एक्षन मोड मे* *इनकी सूचना देने वाली की जानकारी गोपनीय रहेगी-कलेक्टर एवं एसपी*

0




मालवा लाइव।रफीक कुरैषी द्धारा 

अलीराजपुर। प्रशासन जिले मे गुंडे, बदमाश, भू-माफियाओं के खिलाफ एक्षन मोड मे दिखाई दे रहा हे। इन तत्वो पर नकेल कसने के लिए कलेक्टर राघवेन्द्रसिंह एवं एसपी मनोज कुमार सिंह मुस्तैद नजर आ रहे है। इसके लिए उन्होने अपना मोबाईल नम्बर सार्वजनिक कर सुचना देने वालो का नाम गुप्त व गोपनिय रखने का आष्वासन दिया है। अलीराजपुर जिले में कही भी शासकीय भूमि पर किसी भी गुंडे, बदमाश, भू माफिया या कोई व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा अथवा निर्माण कर रखा है। ऐसे अवैध कब्जे, निर्माण आदि की जानकारी कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह को 7587980200, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को 9425155187 तथा पुलिस कंट्रोल रूम 7587616819 पर फोन अथवा वाट्सएप पर सूचना दें सकते है। सूचनादाता निर्भीक होकर सूचना दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी पूर्णतः गुप्त एवं गोपनीय रहेगी।

फोटो --कलेक्टर एवं एसपी अलीराजपुर |

============

Tags

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)