24 कुण्डी यज्ञ को लेकर गायत्री परिवार की तैयारियों जोरो पर

0

 


तन्मय चतुर्वेदी।पेटलावद

शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन मैं गायत्री शक्तिपीठ पेटलावद के तत्वाधान में चार दिवसीय 24 कुंडीय यज्ञ को लेकर गायत्री परिजन अपने अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं।तैयारियों के दौर में पेटलावद नगर में जहां गायत्री महिला मंडल प्रत्येक घर पर पहुंचकर निमंत्रण दे रही है। वहीं गायत्री परिजन ग्रामीण क्षेत्रों में बैठकों के दौर के माध्यम से यज्ञ में शामिल होने की अपील कर रहे हैं।ज्ञात हो कि लंबे अंतराल के बाद पेटलावद गायत्री शक्तिपीठ को 24 कुंडीय यज्ञ करवाने का अवसर प्राप्त हुआ है। मुख्य रूप से बालक हाई सेकेंडरी स्कूल में भव्य यज्ञशाला बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

Tags

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)