रफीक कुरैषी ।अलीराजपुर
आलीराजपुर। सिवनी में हुए आदिवासी हत्याकांड एवं प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया पर षड्यंत्रपूर्वक प्रदेष सरकार द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध किए जाने के विरोधस्वरुप युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई के नेतृत्व में सेकडो युवाओं ने षनिवार को सिनेमा चोराहा पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान का पुतला दहन किया गया। इसके पुर्व युवा कांग्रेस के सेकडो कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कार्यालय पर इकठठा हुए। जहाँ पर युवा कार्यकर्ताओं ने प्रदेष सरकार एवं मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चोहान के खिलाफ जमकर नारैबाजी की। सिनेमा चोराहा पर युवाओ ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। इस अवसर पर अलीराजपुर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई ने बताया कि मप्र युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया पर जिस तरह प्रशासन ने सरकार के दबाव में षड्यंत्र के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है, वह चिंताजनक है, जिसकी युवा कांग्रेस निंदा करती है ।
भाजपा के षासन मे सच बोलना ओर लोगो की समस्याओ और उनके हक की लडाई लडना भी एक तरह से गुनाह हो गया। युवा कांग्रेस इस तरह की कार्यवाही से डरने वाली नही, वह आमजनो की हक की लडाई आगे भी लडती रहेंगी। श्री मंडलोई ने कहा की एक ओर सरकार आदिवासियों की हितैषी होने का दावा करती है, वहीं दुसरी ओर शिवराज सरकार के राज में निरंतर आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, वह चिंताजनक है। प्रदेश में जिस तरह से भाजपा के षासनकाल मे आदिवासियों पर अत्याचार बड़ा है, वह दुखद होकर निंदनिय है। हाल ही मे मप्र के सिवनी में जिस तरह से गोमांस के शंका में दो आदिवासी युवको की आरोपियों द्धारा पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई। भाजपा सरकार का आदिवासी हितेषी होने का एक ढकोसला होकर उसके लिए आदिवासी समाज महज एक वोट बैंक बनकर रह गया है। सरकार अगर आदिवासियों की हितैषी है तो घटना में शामिल आरोपियों पर ठोस कार्यवाही कर आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलाए। इस अवसर पर प्रदेष कांगेस सचिव जहिर मुगल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चीतल पंवार, सोनू वर्मा, मंडल अध्यक्ष धनसिंह चैहान, जितेंद्र देवडा, मनिष चोहान, ईरफान मंसूरी, पिंटू सेन, प्रदीप सोनी, बाथू पचाया, नितिन भिंडे, विशाल चोहान, धीरेन चोहान, ज्ञानू तड़वाल, सुनील तोमर सहित बडी संख्या मे युवाजन मौजूद थे।