टीआई चलवा रहे थे जुए का फड़,एसपी ने लाइन अटैच किया

0





मालवा लाइव।बड़वानी

बड़वानी से एसपी द्वारा दो थाना प्रभारियों को लाइन अटैच करने की खबर सामने आ रही है।दोनो थाना प्रभारी की जुए के फड़ के संचालन में हाथ होने की बात सामने आने के बाद एसपी ने यह कार्यवाही की है।


दरअसल एसपी दीपक शुक्ला को सेंघवा और खेतिया थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जुंआ संचालित होने की सूचना लगातार मिल रही थी।जब बडवानी एसपी ने फ़ोर्स भेजकर जुआं पकड़ा तो जुआरियों ने खुलासा किया कि जुआ टीआई की मर्ज़ी से चल रहा था।जिसके बाद एसपी दीपक शुक्ला ने तत्काल सेंघवा थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजालदा और खेतिया थाना प्रभारी संतोष सांवले को लाइन अटैच कर दिया है।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)