मालवा लाइव।झाबुआ
झाबुआ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में यह आयोजन किया जाएगा
झाबुआ । मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को ग्रामीण क्षेत्र में निःशुल्क मूंग वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 18 मई, 2022 को रीवा से माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान के द्वारा वर्चुअल रूप से प्रातः 10ः30 पर आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आयुक्त, भू अभिलेख द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत लगभग 82 लाख कृषक परिवारों को रुपए 17000 / करोड़ से अधिक की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री जी की मुख्य आतिथ्य में दिनांक 18 मई, 2022 को जिला रीवा में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिला ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री जी किसान कल्याण योजना अंतर्गत किसानों को सिंगल क्लिक से राशि वितरण राज्य जिला लाभ एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम दिनांक 18 मई, 2022 को मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र छात्राओं को समारोह पूर्वक बैग में निःशुल्क वितरण का शुभारंभ कराने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें राज्य के समस्त जिले, ब्लाक एवं ग्राम पंचायतों में भी आयोजित किया जाएगा। विभाग द्वारा कार्यक्रम में मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को समारोह पूर्वक बैग में निःशुल्क मूंग वितरण का शुभारंभ करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के कर कमलों से प्रतीक स्वरूप 10 से 15 छात्र-छात्राओं को मूंग मय बैग के वितरण कराया जाए। इसके पश्चात छात्र - छात्राओं को पात्रता अनुसार उचित मूल्य की दुकान से मूंग का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के पालक शिक्षक संघ के सदस्यों ,उचित मूल्य की दुकान की सतर्कता समिति के सदस्यों, गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए। प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर मध्यान भोजन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत वितरण किए जाने वाले मूंग के फ्लेक्स बैनर लगाया जाए, जिस का प्रारूप प्रेषित किया जा चुका है। प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं को 10 किलो ग्राम एवं माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं को 15 किलोग्राम प्रति छात्र के मान से मूंग वितरण किया जाए मूंग वितरण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए। झाबुआ जिले में यह आयोजन सभी ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत में आयोजित किया जाएगा।