कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर पालिका) जिला झाबुआ की नगर परिषद मेघनगर के आम निर्वाचन हेतु रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी (नगर परिषद) पदाभिहित किए

0





मालवा लाइव।झाबुआ


झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के आदेशानुसार राज्य निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश नगरपालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम-13 एवं 14 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा (नगरपालिका) जिला झाबुआ की नगरपरिषद् मेघनगर के आम निर्वाचन 2022 हेतु एतद द्वारा उल्लेखित अधिकारियों को रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी (नगर परिषद्) पदाभिहित करता हूॅ  नगर परिषद का नाम जिसमें प्रत्यक्ष निर्वाचन से पद भरने के लिए निर्वाचन किया जा रहा है। नगर परिषद मेघनगर, रिटर्निंग अधिकारी का नाम एवं पद श्रीमती अंकिता प्रजापति अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर मो. नं. 8305776564, सहायक रिटर्निंग अधिकारी का नाम एवं पद श्री रविन्द्रसिंह चौहान प्रभारी तहसीलदार मेघनगर मो.नं. 9907121306, अधिकारी क्षेत्र सम्पूर्ण नगर परिषद मेघनगर रहेगे।

Tags

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)