प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को ले निकाली गई कलश यात्रा।

0

 




मालवा लाइव।घुघरी


घुघरी। माही नदी तट के किनारे श्री मन कामेश्वर महादेव मंदिर धाम भाबरापडा में श्री कार्तिकेय स्वामी के  प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई और श्रीराम मारुति महायज्ञ का आयोजन 11मई से 13 मई तक शुरु हुआ । तीन दिवसीय श्री कार्तिकेय स्वामी  प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। अहले सुबह  महिला, पुरुष एवं बच्चे यज्ञ मंडप स्थल पर पहुंचे और माथे पर कलश लेकर यात्रा में शामिल हुए। ढोल बाजे गाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा यज्ञ मंडप से चलकर माही नदी पहुंची। यहां ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरा गया। तत्पश्चात कलश में जल लेकर कलश यात्रा पूरे भाबरापड़ा गांव का ग्राम भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंची। उसके बाद विधिवत पंचांग पूजन और यज्ञ मंडप प्रवेश किया गया। कलश यात्रा में जय श्री राम, बजरंग बली की जय, जय माता दी, ओम नमः शिवाय के जयघोष से वातावरण गूंजता रहा।  यहां तीन दिनों  प्रेरणा स्त्रोत भ्रम शिव श्री महंत श्री 108 निरवर दास जी उपस्थित में अध्यात्म, भक्ति और आस्था की बयार बहती रहेगी। यज्ञाचार्य पं. श्री पंकज पंड्या द्वारा पहले दिन हेमाद्री स्नान, प्रायश्चित कर्म , कलश यात्रा मण्डप  प्रवेश, दवे स्थापन, अग्नि स्थापन, अन्ना दिवास शुक्रवार को पीट पूजन, मण्डप पूजन, देवाहुती, शयनदिवास शनिवार को पीठ पूजन, मंडप पूजन, देवाहुती प्रतिष्ठा पूर्ण महा आरती , महा प्रसादी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। माही धाम भक्त मण्डल ने क्षेत्र के सभी धर्म प्रेमी सज्जनों से अपील कर अधिक से अधिक संख्या में पधार कर पुण्य लाभ प्राप्त करे।

Tags

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)