बाहर से आये लोगो की आई डी फ्रूफ मांगने व उनकी जांच करने को लेकर सारंगी चौकी पर दिया आवेदन।

0

 



सारंगी (जयराज भट्ट)


सारंगी:-अक्सर देखा गया है कि अन्य प्रदेश व शहरों से असामाजिक तत्व आकर नगर शहरों में चुपचाप रहने लग जाते हैं और मकान मालिक भी उनसे आईडी प्रूफ लेकर ना अपने पास रखते हैं और ना ही पुलिस प्रशासन को दी जाती है और कई बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर वह शरारती लोग निकल जाते हैं।

हम स्वयं की अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करने लग जाएंगे तो आधे से ज्यादा घटनाक्रम होने बंद हो जाएंगे

ऐसा ही है सारंगी में बाहर से आए हुए व्यक्ति की चर्चा जोरों पर चल रही है जागरूक युवाओं ने उस व्यक्ति का फेसबुक पर नाम धर्म कुछ अलग देखा है और सारंगी में  इस व्यक्ति का नाम व धर्म अलग रखकर सारंगी में रहने आया है आखिर अगर ऐसा है तो यह बहुत ही गलत हो सकता है जो व्यक्ति केवल और केवल रहने आता है तो वह अपना नाम पता बदल कर नहीं रहता है और कुछ घटनाक्रम को अंजाम देने के लिए आता है तो वह अपना ओरिजिनल नाम पता बदलकर रहने का प्रयास करता है ऐसे ही इस प्रकार के व्यक्ति का सारंगी नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है तो पुलिस प्रशासन एवं एसपी साहब, कलेक्टर साहब इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित करें की हर नगर शहर और गांव में बाहर से रहने आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपना आईडी प्रूफ पुलिस प्रशासन को अनिवार्य रूप से जमा कराना करवाना चाहिए और हर मकान मालिक को भी यह आदेशित करें कि अपने किरण किरायेदारों की सूची पुलिस विभाग को माय आईडी प्रूफ के दे ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके अभिव्यक्ति किस उद्देश्य को लेकर अपना नाम छुपा कर या नाम बदलकर सारंगी में रहने आया है यह तो पुलिस प्रशासन ही जांच कर हकीकत तक पहुंच सकती है सारंगी के जागृत युवाओं ने इस मुद्दे को व्हाट्सएप और फेसबुक पर उठाया है 


नगर वासियों ने चौकी प्रभारी को दिया ज्ञापन : चौकी प्रभारी ने बताया की जाएगी जांच

कलेक्टर व एसपी साहब के नाम ज्ञापन देकर वास्तविकता की जांच के लिए मांग नगर वासियों ने की है

 ताकि सारंगी में किसी प्रकार की अनहोनी होने से बचा जा सके और क्या पुलिस प्रशासन भी वास्तविक तथ्यों तक पहुंचने की कोशिश करेगी या नहीं आने वाले जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)